ख्वाहिश बस इतनी है कि ,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो ।
वक्त चाहे जैसा भी हो ,
बस तू मेरे करीब हो ।।
हजारों महफिलें है और लाखों बसेरे हैं ,
लेकिन जहाँ तुम नहीं ,
वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं ।।
आँखों की नजर से नहीं ,
दिल की नजर से आपको प्यार करते हैं ।
आप दिखे या न दिखे, फिर भी ,
हम आपका दीदार करते है ।।
मुझे तुम्हारा साथ ,
जिन्दगी भर नहीं चाहिए ।
बल्कि जब तक तुम साथ हो ,
तब तक ये जिन्दगी चाहिए ।।
कम्बखत ये महोब्बत क्या होती है ,
हम नहीं जानते थे ।
पर यकीनन जब से तुम मिले हो ,
हम तो खो गये ।।
कुछ अजीब सा रिश्ता है ,
उनके और हमारे बीच ।
न नफरत की वजह मिल रही है ,
ओर ना ही महोब्बत का सिला ।।
ये प्यार भी ससुरा कितना अजीबों-गरीब होता है ,
चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर ,
दिल को सुकून भी उसी के पास मिलता है ।।
किसी का दिल ना तोड़ो ,
उसके दिल में बस जाओ ।
किसी की जान न लो ,
बस उसकी जान बन जाओ ।।
अक्सर लोग कहते है ,
जिसे हद से ज्यादा इश्क/प्रेम करो ।
वो उस इश्क/प्रेम की कदर नहीं करता ,
पर दोस्तों हकीकत तो यही है की ।।
इश्क/प्रेम की कदर जो भी करता है ,
उसे तो कोई इश्क/प्रेम ही नहीं करता ।।।
इश्क की ना ही उम्र होती है ओर ना ही दौर होता है ,
इश्क तो इश्क है दोस्तों जब होता है बेहिसाब होता है ।
चाहे कितनी भी हो दुरी पर वो ,
दिल के हमेशा पास होता है ।।
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती ,
फिर भी मिलने का बेसब्री से इंतजार होता है ।।।
नजरें आपको देखना चाहें तो इसमें आँखों क्या कसूर ,
हर पल याद आपकी आये तो इसमें सांसो का क्या कसूर ।
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते ,
पर सपने तेरे ही आये तो इसमें हमारा क्या कसूर ।।
इस कमबख्त, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो भी है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना ए दोस्तों ,
क्योंकि एक बार खो गया प्यार तो दोबारा नही मिलता ।।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है ,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है ।
जब भी नजरें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ ,
तब वो ही पल मेरे लिये पूरी कायनात होती है ।।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुये ,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुये ।
करके वफा वो हमें कुछ दे नहीं सके ,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो बेवफा हुये ।।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है ,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है ।।।
खूबियों से ही नही होती हमेशा मोहब्बत ,
किसी की कमियों से भी कभी-कभी प्यार हो जाता है ।।।।
दिल का हाल बताना नही आता ,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता ।
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को ,
पर हमशे बात करने का कोई बहाना नहीं आता ।।
दिल में जो कुछ होता है वह कहा नहीं जाता ,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता ।
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से ,
अब तुम्हारे बिन मुझसे रहा नहीं जाता ।।
मेरे दिल पर तुम्हारे प्यार का उधार रहता है ,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है ।
उसके बिना दिन का चैन गया ,
और रातों की नींद गई
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है ।।