CTET 2022 Exam Date Sheet Released- CTET 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है
asktosms.in
CTET परीक्षा 28, 29 दिसंबर, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी । CTET प्रवेश पत्र में सटीक परीक्षा तिथि का उल्लेख किया जाएगा
asktosms.in
आपकी परीक्षा कब है यह जानने के लिये आप ctet.nic.in वेबसाईट से आसानी से चेक कर सकते है
asktosms.in
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रत्येक आवेदक के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और शिफ्ट/परीक्षा के समय का पूरा विवरण होगा, जो परीक्षा की तारीख से दो दिन पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा
asktosms.in
सीटेट पेपर-I का पैटर्नसीटेट पेपर I: पांच भागों से प्रश्न होते हैं, जिसमें भाषा I, भाषा II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित शामिल है, सभी खंड में 30 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक होता है अथार्त कुल 150 अंक
asktosms.in
सीटेट पेपर II का पैटर्नसीटेट पेपर- II: कुल पांच खंडों में भाषा I, भाषा II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए) या गणित और विज्ञान (केवल गणित या विज्ञान शिक्षक के लिए) के प्रश्न होंगे. इसमें गणित और सामाजिक विज्ञान खंड में 60-60 प्रश्न होते हैं और बाकि विषयों के 30-30 प्रश्न
asktosms.in
CTET exam 2022
CTET Exam 2022 - इस वर्ष लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने खुद को रजिस्टर किया हुआ है जिसमें से पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि पांच लाख के आसपास कैंडिडेट्स क्वालीफाई होंगे
asktosms.in
CTET exam 2022
CTET Exam - 2021 OverviewCTET-2021 में दोनों पालियों में एग्जाम के लिए कुल 35.55 लाख से ज्यादा युवाओं ने खुद को रजिस्टर किया था और 27.77 लाख से ज्यादा ने ही एग्जाम दिया. इनमें से पहली पारी में 4.45 लाख और दूसरी पाली से 2.20 लाख को कामयाबी मिली थी